पाकिस्तान सुपर लीग में मुंबई इंडियंस का ग्लब्स पहनकर खेलने उतरा बल्लेबाज, ट्विटर पर बना मजाक

admin

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद पाकिस्तान में भी टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत की गई। बीसीसीआई की लीग दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग में शामिल है। कई पाकिस्तानी दिग्गजों ने उनके देश के युवाओं को आइपीएल में मौका दिए जाने की बात कह चुके हैं। पीएसएल की फ्रेंचाइजी टीम कराची किंग्स की तरफ से खेलने वाले शेरफेन रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस की जर्सी में पाकिस्तान पहुंचे थे और अब वह इसी टीम के ग्लब्स में बल्लेबाजी करते नजर आए।

आइपीएल के 13वें सीजन की विजेता बनीं मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले शेरफेन रदरफोर्ड को इस साल एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ में खेलने पहुंचे। पाकिस्तान की एयरपोर्ट पर वह मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने नजर आए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज को ट्रोल किया गया।

मुंबई की तरफ से प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे शेरफेन रदरफोर्ड को कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच में मौका दिया। इस मैच के दौरान रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस के ग्लब्स को पहनकर बल्लेबाजी करते नजर आए। इसकी वजह से उनको सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ट्रोल किया गया।

Next Post

गुपकार गठबंधन को 'गैंग' बता राहुल-सोनिया पर बरसे अमित शाह, बोले- ये कश्मीर में विदेशी ताकतों

जम्मू-कश्मीर […]

You May Like

👉