UP Politics News: यूपी के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही डिंपल यादव ने वक्फ कानून संशोधन पर अभी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी लोगों को मुद्दों से भड़काना चाहती है.आने वाले समय में भाजपा सांप्रदायिक राजनिति के जरिए सत्ता में बने रहने पर ही काम कर रही है। जिस तरह से चीजें सामने आ रही है, उससे साफ पता चलता है कि भाजपा के शासन में देश को नुकसान हो रहा है। अब तो अमेरिका भी बार-बार भारत को फटकार लगा रहा है, जिससे ये साफ होता है कि भाजपा के शासन में यह देश पीछे हो गया है.”
वक्फ बिल पर डिंपल यादव ने क्या बोला?
वक्फ बोर्ड बिल पर डिंपल यादव ने कहा, “मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. डिंपल ने इससे पहले भी प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा था कि, आज उत्तर प्रदेश खंडहर की भांति दिखाई दे रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां न कोई रोजगार है और तो और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी बेहाल है. पूरी शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है.”
बता दें कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रयागराज दौरे पर थे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा महाकुंभ में व्यवस्थाओं पर न ध्यान देकर सरकार ने प्रचार प्रसार पर ज्यादा ध्यान दिया. इसके अलावा मेरे द्वारा दिए गए सुझावों को पार्टी ने दरकिनार कर दिया.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में नई पहल, FIR कॉपी घर जाकर दे रही पुलिस, लोगों ने मुहिम की तारीफ की