Jalore Crime News: राजस्थान के जालौर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल मामला जालौर जिले की भीनमाल थाना क्षेत्र के मिंडावास गांव का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो में एक विधवा महिला को घर में नीम के पेड़ से जंजीरों से बांधकर प्रताड़ित किया जा रहा था, वायरल वीडियो में विधवा महिला को जंजीरों से बांधकर बहु समेत अन्य लोगों द्वारा मारपीट लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जा रहा है.
‘तीन दिनों से नहीं दिया भोजन’
वायरल हो रहे वीडियो में महिला ने आरोप लगाया है कि उसे बहुत समेत अन्य लोगों ने तीन दिनों से भोजन नहीं दिया और उसे रात भर पेड़ से बंद कर रखा गया महिला ने मारपीट में लगातार प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं.
मामला दर्ज कर मामले की जांच की गई शुरू
बताया जा रहा है कि महिला के चिल्लाने की आवाज पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ फिलहाल इस वायरल वीडियो की पुलिस जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार मामले को लेकर भीनमाल थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी ने वायरल वीडियो को लेकर तत्परता दिखाते हुए ASI किशनाराम और महिला कांस्टेबल को मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की, थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि पीड़ित महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
मामले में अग्रिम अनुसंधान है जारी
वहीं पीड़ित महिला की बहू को गिरफ्तार कर आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है, फिलहाल मामले में घरेलू आपसी विवाद बताया जा रहा है मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.
(जालौर से एच एल भाटी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर ओवैसी का बड़ा ऐलान, ख्वाजा एक्ट के खिलाफ लाएंगे बिल, करेंगे ये मांग