admin

Patna News: पटना में गर्मी की शिद्दत के बीच प्रशासन ने बच्चों को राहत दी है. उनके सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने अहम फैसला लिया है. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इस गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव करने का निर्देश जारी कर दिया है.

पटना जिला प्रशासन के नए निर्देश के अनुसार अब सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों को सिर्फ सुबह की पाली में ही संचालित करना होगा. सभी स्कूल सुबह 11:45 बजे तक ही खुले रहेंगे. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में स्कूल का संचालन नहीं किया जाएगा. 

नए टाइमिंग गुरुवार 24 अप्रैल से ही लागू हो जाएगी, जो 30 अप्रैल तक रहेगी. प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को निर्धारित समय से पहले स्कूल न भेजें और दोपहर में उन्हें भीषण गर्मी से बचाने के लिए जरूरी एहतियात बरतें.

जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई भी स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र 11:45 बजे के बाद खुला पाया गया तो संबंधित स्कूल प्रशासन या केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि गर्मी से जुड़ी किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

बता दें कि राजधानी पटना में इस वर्ष का सबसे अधिक तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में इस सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. अब बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार होने लगा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है.

Next Post

उधार समान देने से किया मना तो बदमाश ने दुकान में लगाई आग, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Azamgarh […]
उधार-समान-देने-से-किया-मना-तो-बदमाश-ने-दुकान-में-लगाई-आग,-आरोपी-की-तलाश-में-जुटी-पुलिस
👉